स्कूलों में आर्थिक दोहन के खिलाफ कुंजलाल की जंग
छह जनवरी से शुरू धरना 30 तक रहेगा जारी मांगों पर पहल नहीं हुई तो आंदोलन रहेगा जारीबगोदर. आम आदमी पार्टी (आप) के प्रखंड संयोजक कुंजलाल साव गत छह जनवरी से बगोदर बस प़्ाड़ाव में धरना पर बैठे है़ं गैर सरकारी स्कूलों में होनेवाले आर्थिक दोहन के खिलाफ जारी अपनी जंग को ले कोई प्रशासनिक […]
छह जनवरी से शुरू धरना 30 तक रहेगा जारी मांगों पर पहल नहीं हुई तो आंदोलन रहेगा जारीबगोदर. आम आदमी पार्टी (आप) के प्रखंड संयोजक कुंजलाल साव गत छह जनवरी से बगोदर बस प़्ाड़ाव में धरना पर बैठे है़ं गैर सरकारी स्कूलों में होनेवाले आर्थिक दोहन के खिलाफ जारी अपनी जंग को ले कोई प्रशासनिक पहल नहीं देख कर वे निराश नहीं हैं. लेकिन विभागीय उदासीनता पर उन्हें जरूर तरस आती है. लड़ाई का मुद्दा : श्री साव बताते हैं कि मैंने गैर सरकारी स्कूलों में अभिभावकों के साथ हो रही ज्यादतियों को लड़ाई का मुद्दा बनाया है. गैर सरकारी स्कूलों में आर्थिक दोहन, स्कूलों में छह से 14 साल तक के बच्चों के बीच नि:शुल्क शिक्षा, बगोदर बस पड़ाव के गोलंबर में महात्मा गांधी की आदम कद प्रतिमा, स्कूली बच्चों को 25 प्रतिशत शुल्क माफी समेत कई मसलों को लेकर मेरी यह लड़ाई चल रही है. सिर्फ आश्वासन और आश्वासन : श्री साव का कहना है कि अधिकारी धरना में आकर सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते है़ं आश्वासन के बाद कार्यवाही नहीं होने की बात पर अधिकारी चुप हो जाते है़ं ऐसे में उन्हें व्यवस्था में सुधार की उम्मीद नहीं.मांगें पूरी नहीं होने तक वे धरना जारी रखने की बात कहते हैं. साथ ही श्री साव ने बगोदरवासियों से इस धरना में साथ देने की अपील की है.
