हीरोडीह. हीरोडीह थानांतर्गत शिबूडीह में ससुरालवालों ने दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर दी और साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को कुएं में डाल दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कुएं से निकाल अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मृतका के पिता वासुदेव यादव ने पति उमेश यादव, सास करमी देवी, ससुर अर्जुन यादव, चचेरा ससुर शिबू यादव, पत्नी बसंती देवी व ननद ममता देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है. दहेज को प्रताडि़त की गयी : मृतका के पिता वासुदेव यादव का कहना है कि उसकी 25 वर्षीय बेटी रीता का विवाह वर्ष 2009 में हुआ था. विवाह के छह माह तक वह ससुराल में सकुशल रही. बाद में मोटरसाइकिल व 50 हजार रुपये नगद मायके से मांग कर लाने का दबाव ससुराल वाले देने लगे. मांग को ले उसे प्रताडि़त भी किया जाने लगा. पिता का आरोप है कि इसी क्रम में बुधवार को गला दबा कर उसकी बेटी की हत्या कर दी. पिता ने साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को कुएं में डाल देने का आरोप लगाया है. देवरी थानांतर्गत तेलोडीह पंचायत के टिहरो में मृतका का मायका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
दहेज के लिए हत्या का आरोप, कुएं में शव
हीरोडीह. हीरोडीह थानांतर्गत शिबूडीह में ससुरालवालों ने दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर दी और साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को कुएं में डाल दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कुएं से निकाल अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मृतका के पिता वासुदेव यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement