डीएसओ के प्रयास से खत्म हुई मजदूरों की हड़ताल

मजदूरी मद में मिली डेढ़ लाख की अग्रिम राशि गिरिडीह. जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामचंद्र पासवान के प्रयास से बाजार समिति में मजदूरों की हड़ताल गुरुवार को खत्म हो गयी. डीएसओ को एफसीआइ के अंतर्गत संचालित एसडब्ल्यूसी के मजदूरों के हड़ताल करने की सूचना मिली थी. इस कारण अनाज की लिफ्टिंग बंद थी. सूचना मिलने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:03 PM

मजदूरी मद में मिली डेढ़ लाख की अग्रिम राशि गिरिडीह. जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामचंद्र पासवान के प्रयास से बाजार समिति में मजदूरों की हड़ताल गुरुवार को खत्म हो गयी. डीएसओ को एफसीआइ के अंतर्गत संचालित एसडब्ल्यूसी के मजदूरों के हड़ताल करने की सूचना मिली थी. इस कारण अनाज की लिफ्टिंग बंद थी. सूचना मिलने पर डीएसइ श्री पासवान कृषि उत्पादन बाजार समिति मोहनपुर पहुंचे और मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत कराया. दो माह से मजदूरी नहीं मिलने से मजदूर काफी आक्रोशित थे. डीएसओ के प्रयास से पटना के ठेकेदार विद्यापति ने मजदूरी मद में डेढ़ लाख रुपये अग्रिम का भुगतान किया. इसके बाद मजदूर अनाज के लिफ्टिंग में शामिल हुए. डीएसओ ने दस फरवरी तक सभी 100 मजदूरों की मजदूरी का भुगतान करने को कहा, अन्यथा उनके विरुद्ध श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version