बीएसएनएल सिम सरेंडर करेगा भाजयुमो
फोटो : धनबाद मेंधनबाद. भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को बीएसएनएल के जीएम गौतम कर से मिला. कहा कि मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट की समस्या दूर नहीं हुई तो मोरचा समर्थक सामूहिक रूप से बीएसएनएल का सिम सरेंडर कर देंगे. एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन की प्रतिलिपि सांसद पीएन सिंह एवं […]
फोटो : धनबाद मेंधनबाद. भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को बीएसएनएल के जीएम गौतम कर से मिला. कहा कि मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट की समस्या दूर नहीं हुई तो मोरचा समर्थक सामूहिक रूप से बीएसएनएल का सिम सरेंडर कर देंगे. एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन की प्रतिलिपि सांसद पीएन सिंह एवं रवींद्र पांडेय को भी दी गयी है. ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे धनबाद जिला में बीएसएनएल मोबाइल के नेटवर्क की स्थिति खराब है. सिम सरेंडर करने के अलावा कोई चार नहीं है. जीएम ने कहा कि दो-चार दिनों में नेटवर्क समस्या दूर किया जायेगा. सिम सरेंडर नहीं करें. प्रतिनिधिमंडल में भाजयुमो के जिला महामंत्री अमलेश सिंह, सुमित चौधरी, टींकू सिंह, निताई महतो, गुड्डू घोष सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.