मजदूर-ठेकेदार में मारपीट, तीन घायल
गोमो. गोमो के एक ठेकेदार नागेंद्र राय तथा उनके मजदूरों के बीच मजदूरी भुगतान को लेकर हुई मारपीट में तीन मजदूर घायल हो गये़ हरिहरपुर थाना में दोनों पक्षों में समझौता हुआ़जानकारी के अनुसार मछैदाहा के मजदूर अपनी मजदूरी मांगने के लिए कालीपाड़ा निवासी ठेकेदार नागेंद्र राय के पास पहुंच गये़ मजदूरी के सवाल पर […]
गोमो. गोमो के एक ठेकेदार नागेंद्र राय तथा उनके मजदूरों के बीच मजदूरी भुगतान को लेकर हुई मारपीट में तीन मजदूर घायल हो गये़ हरिहरपुर थाना में दोनों पक्षों में समझौता हुआ़जानकारी के अनुसार मछैदाहा के मजदूर अपनी मजदूरी मांगने के लिए कालीपाड़ा निवासी ठेकेदार नागेंद्र राय के पास पहुंच गये़ मजदूरी के सवाल पर ठेकेदार तथा मजदूरों के बीच मारपीट हो गयी. ठेकेदार मजदूरों के आगे विवश होकर भागते हुए जीआरपी बैरक में घुस गया़ पीछे से मजदूर भी बैरक में घुस गये. मामला बिगड़ते देख रेल पुलिस के जवानों ने मजदूरों को पकड़ कर हरिहरपुर पुलिस के हवाले कर दिया़, जिसमें खगेश्वर मोहली का सिर फट गया़ जबकि बिनोद महतो तथा कैलाश महतो को काफी चोटें आयी हंै़ घटनास्थल पर जिप उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो समेत कई लोग मौजूद थे़