गोविंदपुर : अवैध पत्थर लदा ट्रैक्टर जब्त
ट्रैक्टर मालिक, चालक, पत्थर खननकर्ता व क्रशर मालिक के खिलाफ एफआइआरगोविंदपुर. रतनपुर मुखिया एवं ग्रामीणों द्वारा अवैध पत्थर लदा ट्रैक्टर जब्ती मामले में सहायक खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह ने ट्रैक्टर मालिक, चालक, पत्थर खननकर्ता एवं क्रेता के खिलाफ गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जीरामुड़ी से अवैध पत्थर खनन कर बिना नंबर के […]
ट्रैक्टर मालिक, चालक, पत्थर खननकर्ता व क्रशर मालिक के खिलाफ एफआइआरगोविंदपुर. रतनपुर मुखिया एवं ग्रामीणों द्वारा अवैध पत्थर लदा ट्रैक्टर जब्ती मामले में सहायक खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह ने ट्रैक्टर मालिक, चालक, पत्थर खननकर्ता एवं क्रेता के खिलाफ गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जीरामुड़ी से अवैध पत्थर खनन कर बिना नंबर के ट्रैक्टर पर लाद उसे रंगडीह स्थित जवाहर झा के क्रशर लाया जा रहा था. जीरामुड़ी में पत्थर खनन की स्वीकृति नहीं है. रतनपुर मुखिया सुदीप मजुमदार ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़ लिया. मुखिया ने जिला खनन विभाग एवं गोविंदपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी. सहायक खनन पदाधिकारी श्री साहू, खान निरीक्षक राजाराम प्रसाद के साथ रतनपुर पहुंचे. क्रशर का मुंशी दीपक पत्थर का चालान एवं अन्य कागजातों दिखाने में असमर्थ रहा. बाद में मुंशी ने भी लिखित दिया कि बगैर चालान के वह रंगडीह स्थित क्रशर में पत्थर ले जा रहा था. खान-खनिज अधिनियमों के तहत मामला दर्ज कराया गया है. श्री साहू ने कहा कि यह सरकारी संपत्ति की चोरी है. बॉक्सबालू लदा ट्रक जब्त, प्राथमिकी सहायक खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह के नेतृत्व में ऊपर बाजार से बालू लदा ट्रक संख्या बीएचजी/6667 जब्त किया गया. श्री साह ने गोविंदपुर थाना में ट्रक मालिक आरके सोनार टंडाबस्ती, कतरास एवं चालक दिवाकर सिंह, तेलोडीह तोपचांची के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. टुंडी के बालू घाट से अवैध तरीके से बालू का उठाव कर उसे कतरास ले जाया जा रहा था. श्री साहू ने कहा कि बालू घाटों की नीलामी, बंदोबस्ती रद्द कर दी गयी है. बावजूद घाटों से अवैध तरीके से बालू का उठाव किया गया था.