चेंबर व रोटरी क्लब खोलेगा सार्वजनिक ब्लड बैंक

फोटो प्रतीक के फोल्डर में हैशनिवार को बैंक मोड़ चेंबर कार्यालय में रक्त दान शिविर वरीय संवाददाताधनबाद. बैंक मोड़ चेंबर, रोटरी क्लब, पुराना बाजार चेंबर, मारवाड़ी युवा मंच एवं इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सुबह दस बजे चेंबर कार्यालय बैंकमोड़ में महा रक्त दान शिविर लगेगा. बैंकमोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 11:02 PM

फोटो प्रतीक के फोल्डर में हैशनिवार को बैंक मोड़ चेंबर कार्यालय में रक्त दान शिविर वरीय संवाददाताधनबाद. बैंक मोड़ चेंबर, रोटरी क्लब, पुराना बाजार चेंबर, मारवाड़ी युवा मंच एवं इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सुबह दस बजे चेंबर कार्यालय बैंकमोड़ में महा रक्त दान शिविर लगेगा. बैंकमोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा व सचिव प्रभात सुरोलिया ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त उपलब्ध कराना ही नहीं है बल्कि लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना भी है. पांचों संगठनों द्वारा खुद का सार्वजनिक ब्लड बैंक बनाने की योजना है ताकि जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके. पीएमसीएच के डॉक्टर की देखरेख में रक्तदान कार्यक्रम होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैंकमोड़ चेंबर से प्रमोद गोयल, संदीप मुखर्जी, रोटरी क्लब के रविप्रीत सिंह, राजेश पारकरिया, पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष अजय नारायण लाल, सचिव मो सोहराब, रोहित सरावगी, मारवाड़ी युवा मंच के सचिव पवन सोनी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version