रजिस्टर्ड कैटरर ही कर सकेंगे कला भवन में काम
धनबाद. कला भवन में शादी, विवाह में सजावट, लाइट आदि का काम अब निबंधित डेकोरेटर, कैटरर एवं लाइट वाले ही कर पायेंगे. गुरुवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में जिला सांस्कृतिक परिषद की हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में कला भवन से निबंधन कराने वाले डेकोरेटर, कैटरर एवं लाइट वालों […]
धनबाद. कला भवन में शादी, विवाह में सजावट, लाइट आदि का काम अब निबंधित डेकोरेटर, कैटरर एवं लाइट वाले ही कर पायेंगे. गुरुवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में जिला सांस्कृतिक परिषद की हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में कला भवन से निबंधन कराने वाले डेकोरेटर, कैटरर एवं लाइट वालों को सालाना दस हजार रुपये का शुल्क देना होगा. बिना निबंधन वाले डेकोरेटर, कैटरर एवं लाइट वाले कला भवन में कोई काम नहीं कर पायेंगे. बैठक में एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव सहित कई सदस्य मौजूद थे.