जेल में लगेंगे दो सोलर वाटर हीटर

वरीय संवाददाताधनबाद. धनबाद मंडल कारा में सोलर वाटर हीटर लगाये जायेंगे. एक-एक हजार लीटर के दो वाटर हीटर लगाये जा रहे हैं. एक कारा अस्पताल व दूसरा पाकशाला में. कैदियों के लिए दोनों हीटर लाभदायक होगा. पाकशाला में हीटर रहने से ऊर्जा की बचत होगी. कारा में पहले से ही रोटी गुथने व रोटी बनान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 11:02 PM

वरीय संवाददाताधनबाद. धनबाद मंडल कारा में सोलर वाटर हीटर लगाये जायेंगे. एक-एक हजार लीटर के दो वाटर हीटर लगाये जा रहे हैं. एक कारा अस्पताल व दूसरा पाकशाला में. कैदियों के लिए दोनों हीटर लाभदायक होगा. पाकशाला में हीटर रहने से ऊर्जा की बचत होगी. कारा में पहले से ही रोटी गुथने व रोटी बनान वाली मशीन है. मारपीट कर सिर फोड़ाधनबाद . धनसार चौक पर गैराज मिस्त्री मुकेश राम को मारपीट कर सिर फोड़ दिया गया. मुकेश ने दीनानाथ राजभर, मोनू झा व मो महताब के खिलाफ केस दर्ज कराया है.