नये सत्र से लॉ कोर्स में भी सेमेस्टर सिस्टम!

वरीय संवाददाता धनबाद. विभावि नये सत्र 2015-16 से अपने यहां लॉ की पढ़ाई में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू करने जा रहा है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. हालांकि मौजूदा व्यवस्था में लॉ के कोर्स में सेमेस्टर लागू करना विवि के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन विवि इसके प्रति दृढ़ संकल्पित है. ये बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 11:03 PM

वरीय संवाददाता धनबाद. विभावि नये सत्र 2015-16 से अपने यहां लॉ की पढ़ाई में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू करने जा रहा है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. हालांकि मौजूदा व्यवस्था में लॉ के कोर्स में सेमेस्टर लागू करना विवि के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन विवि इसके प्रति दृढ़ संकल्पित है. ये बातें प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कही. एकाएक विवि के इस निर्णय से लॉ की पढ़ाई कराने वाले संस्थान सबसे अधिक चिंतित हैं. सिलेबस तैयार : सेमेस्टर कोर्स के लिए चार दिनों के लगातार प्रयास के बाद सिलेबस तैयार हो चुका है. यह जानकारी सिलेबस तैयार करने वाले कमेटी के सदस्य लॉ कॉलेज धनबाद के प्राचार्य डॉ एसएस चट्टोपाध्याय ने दी है. बताया कि जल्द ही अन्य औपचारिकता पूरी कर संबंधित सिलेबस विवि अपनी वेबसाइट पर जारी कर देगा. क्यों है चुनौती : विभावि का यह दुर्भाग्य है कि उसके क्षेत्र में विवि के अलावा चार -चार संस्थानों में लॉ की पढ़ाई होती है, लेकिन विवि में अब तक न लॉ विभाग है न ही लॉ के लिए कोई डीन की नियुक्ति है. दूसरे विभाग के डीन को लॉ का प्रभार दे दिया जाता है. जबकि बिना विभाग व डीन के जैसे-तैसे कोर्स का संचालन कोर्स के साथ मजाक है. क्योंकि परीक्षा का प्रश्न पत्र सेट करने, रिसर्च, सिलेबस तथा रिजल्ट आदि तमाम महत्वपूर्ण कार्य नियमत: डीन के माध्यम से ही होना चाहिए. डीन की नियुक्ति के लिए पिछले दिनों विवि के आमंत्रण पर कई लोगों ने बायोडाटा के साथ आवेदन भी किया है, लेकिन उनका मामला एक साल से लटका हुआ है.

Next Article

Exit mobile version