एससी-एसटी इंप्लॉयज एसो का पुनर्गठन
धनबाद. कोल इंडिया एससी/एसटी इंप्लॉयज एसोसिएशन की बीसीसीएल शाखा की हुई बैठक में कोयला भवन शाखा का गठन किया गया. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार, महासचिव परमहंस प्रसाद, कोषाध्यक्ष केके जोशी और जैनेंद्र भारती थे. बैठक में राष्ट्रीय अधिवेशन, आरक्षण, संगठन के विस्तार पर चर्चा की गयी. मौके पर छोटू राम, दिलीप दास, वाल्मीकि […]
धनबाद. कोल इंडिया एससी/एसटी इंप्लॉयज एसोसिएशन की बीसीसीएल शाखा की हुई बैठक में कोयला भवन शाखा का गठन किया गया. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार, महासचिव परमहंस प्रसाद, कोषाध्यक्ष केके जोशी और जैनेंद्र भारती थे. बैठक में राष्ट्रीय अधिवेशन, आरक्षण, संगठन के विस्तार पर चर्चा की गयी. मौके पर छोटू राम, दिलीप दास, वाल्मीकि पासवान, शंभु पासवान,बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष श्रीनिवास, राजकुमार कनौजिया, चिमन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कोयला भवन शाखा के लिए शिवनाथ(संरक्षक), रामबली राम (अध्यक्ष), तपेश्वर रजक(सचिव), भीमसेन कुमार (कोषाध्यक्ष) चुने गये.