पीआरपी पर जल्द फैसला संभव : चेयरमैन
फोटो : प्रतीकधनबाद. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के चेयरमैन एस भट्टाचार्य ने कहा है कि कोयला अधिकारियों के लंबित पीआरपी, वेतन विसंगति जैसे मामले पर जल्द ही निर्णय लियें जायेंगे. गुरुवार को कोलकाता में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) बीसीसीएल शाखा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीआइएल चेयरमैन से मुलाकात कर उनका स्वागत किया. […]
फोटो : प्रतीकधनबाद. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के चेयरमैन एस भट्टाचार्य ने कहा है कि कोयला अधिकारियों के लंबित पीआरपी, वेतन विसंगति जैसे मामले पर जल्द ही निर्णय लियें जायेंगे. गुरुवार को कोलकाता में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) बीसीसीएल शाखा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीआइएल चेयरमैन से मुलाकात कर उनका स्वागत किया. चेयरमैन ने कहा कि वे कोयला अधिकारियों की समस्याओं से अवगत हैं. इनके निदान के लिए प्रयास कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में सीएमओएआइ के वरीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, महामंत्री भवानी बंद्योपाध्याय, अनिल दास शामिल थे.