चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार

वरीय संवाददाताधनबाद. रेल पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ भागा के युवक संजय हाड़ी को चोरी के मोबाइल के साथ गुरुवार को गिरफ्तार किया.संजय के पास गंगा दामोदर एक्सप्रेस से चोरी गया मोबाइल भी बरामद हुआ है. पिछले वर्ष ही रेल यात्री के सामान चोरी के मामले में रेल थाना में एफआइआर दर्ज थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 12:02 AM

वरीय संवाददाताधनबाद. रेल पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ भागा के युवक संजय हाड़ी को चोरी के मोबाइल के साथ गुरुवार को गिरफ्तार किया.संजय के पास गंगा दामोदर एक्सप्रेस से चोरी गया मोबाइल भी बरामद हुआ है. पिछले वर्ष ही रेल यात्री के सामान चोरी के मामले में रेल थाना में एफआइआर दर्ज थी. मोबाइल ट्रैकिंग से पता चला कि संजय चोरी गये मोबाइल उपयोग कर रहा है. पुलिस पूछताछ में संजय ने बताया है कि वह अपने संबंधी गुड्डू से मोबाइल खरीदा था. गुड्डू अभी फरार है. चोरी की मोबाइल के साथ दो नाबालिग पकड़ायीधनबाद . सिद्धि विनायक होटल में समारोह के दौरान गुरुवार की शाम चोरी करते दो नाबालिग लड़की पकड़ी गयी. दोनों एमपी के राजगढ़ जिले की है. मौजा बेचने का काम करती है और धनबाद स्टेशन पर ही रहती है. तलाशी में नाबालिग के पास से चोरी गया मोबाइल बरामद हुआ है. दोनों ने बुधवार को एक महिला का पर्स चुरा लिया था. उसमें मोबाइल समेत अन्य सामान थे. गुरुवार को भी दोनों सिद्धि विनायक होटल में चोरी करने की नीयत से पहुंची थी कि रंगेहाथ पकड़ी गयी. सीसीटीवी फुटेज में बुधवार की चोरी कैद थी. बैंकमोड़ पुलिस को सूचना दी गयी, तलाशी लेने पर मोबाइल बरामद कर लिया गया.