कुसमाटांड़ खेलकूद में ममता अव्वल रही
फोटो- खेलकूद के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि विश्वजीत सान्याल बलियापुर. कुसमाटांड़ में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र धनबाद के द्वारा ग्रामीण परिक्षेत्रिय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ में ममता प्रथम स्थान पर रही. तस्तरी फेंक में प्रथम बसंती , लंबी कूल […]
फोटो- खेलकूद के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि विश्वजीत सान्याल बलियापुर. कुसमाटांड़ में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र धनबाद के द्वारा ग्रामीण परिक्षेत्रिय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ में ममता प्रथम स्थान पर रही. तस्तरी फेंक में प्रथम बसंती , लंबी कूल में प्रथम निशा व जेवलीन थ्रो में बसंती प्रथम स्थान पर रही. गोला फेंक में प्रथम आदोरी रही. बालक वर्ग में 400 मी दौड़ में प्रथम सुरेश, 200 मी दौड़ में प्रथम लक्ष्मीकांत, 100 मी दौड़ में प्रथम बॉबी रहा. गोला फेंक में प्रथम रोमण, तस्तरी फेंक में प्रथम युधिष्ठिर व लंबी कूद में सूरज प्रथम स्थान पर रहा. महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में नेहरू युवा क्लब प्रधानखंता ने कुसमाटांड़ नेहरू युवा क्लब को 3-0 से पराजित किया. मुख्य अतिथि जिला युवा समन्वयक विश्वजीत सान्याल ने प्रतिभागियों के ाीच पारितोषिक वितरण किया. मौके पर राजकुमार सिंह, मो वकील, जयश्री गोराई, सलोनी कुमारी, पूजा कुमारी, मुकेश कुमार महतो, उप मुखिया सुनील महतो मौजूद थे.