क्लिनीलैब के तीन अल्ट्रासाउंड सील

धनबाद . पीसीपीएनडीटी एक्ट के उल्लंघन के मामले में नया बाजार स्थित क्लिनीलैब के तीन अल्ट्रासाउंड मशीनों को सील कर दिया गया. यह कार्रवाई पीसीपीएनडीटी के नेशनल इंस्पेक्शन मॉनीटरिंग कमेटी की टीम ने की है. टीम में रांची के भी सदस्य शामिल थे. मॉनीटरिंग कमेटी की टीम में बंगाल (इस्ट जोन) से आये डॉ प्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 12:02 AM

धनबाद . पीसीपीएनडीटी एक्ट के उल्लंघन के मामले में नया बाजार स्थित क्लिनीलैब के तीन अल्ट्रासाउंड मशीनों को सील कर दिया गया. यह कार्रवाई पीसीपीएनडीटी के नेशनल इंस्पेक्शन मॉनीटरिंग कमेटी की टीम ने की है. टीम में रांची के भी सदस्य शामिल थे. मॉनीटरिंग कमेटी की टीम में बंगाल (इस्ट जोन) से आये डॉ प्रकाश कुमार बरई, डॉ दीपांकर माजी व डॉ साबू मैथ्यू जॉर्ज जबकि रांची से पीसीपीएनडीटी के नोडल प्रभारी डॉ विद्या गुप्ता शामिल थीं. टीम लैब में दोपहर ग्यारह बजे से देर शाम साढ़े सात बजे तक रही. टीम से धनबाद सिविल सर्जन डॉ एके सिन्हा, एसीएमओ डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव शामिल थे. बताया जाता है कि शुक्रवार को भी अन्य जांच घरों में कार्रवाई हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version