आइएसएम धनबाद को मिलेगा आइआइटी का दर्जा : कुशवाहा

बोकारो: डीपीएस बोकारो के 27 वें वार्षिक खेलकूद समारोह में शामिल होने आये केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड अब पीछे नहीं रहेगा. आइएसएम धनबाद को आइआइटी का दर्जा मिलेगा. प्रधानमंत्री ने आइएसएम को आइआइटी का दर्जा देने की घोषणा की थी और उनका यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 10:50 AM
बोकारो: डीपीएस बोकारो के 27 वें वार्षिक खेलकूद समारोह में शामिल होने आये केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड अब पीछे नहीं रहेगा.

आइएसएम धनबाद को आइआइटी का दर्जा मिलेगा. प्रधानमंत्री ने आइएसएम को आइआइटी का दर्जा देने की घोषणा की थी और उनका यह यह वादा पूरा होगा. मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने इस दिशा में प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है.

मंत्री ने कहा : झारखंड सहित बिहार, ओड़िशा आदि राज्यों में शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों की स्थिति अभी तक बहुत अच्छी नहीं है. इसमें और भी सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा : झारखंड सरकार की ओर से शिक्षा को लेकर जो भी प्रस्ताव आयेगा, उस पर विचार किया जायेगा. जैसा सरकार चाहेगी, वैसा केंद्र से सपोर्ट दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य मिल कर झारखंड सहित पूरे देश की तसवीर व तकदीर बदलेंगे. इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है.

Next Article

Exit mobile version