डकैती में विफल रहे, तो मार दी गोली
गोविंदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फकीरडीह निवासी सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी मुसलिम आलम के आवास में बुधवार की रात धावा बोल कर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. परिवार के सदस्यों के काफी विरोध के कारण घटना को अंजाम देने में विफल रहने पर अपराधियों ने गृहस्वामी के 20 वर्षीय पुत्र […]
गोविंदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फकीरडीह निवासी सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी मुसलिम आलम के आवास में बुधवार की रात धावा बोल कर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. परिवार के सदस्यों के काफी विरोध के कारण घटना को अंजाम देने में विफल रहने पर अपराधियों ने गृहस्वामी के 20 वर्षीय पुत्र असगर अली को गोली मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. उसे मिशन अस्पताल दुर्गापुर में भरती कराया गया है, स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है.
उसके सीने में दो गोली लगी है. घटना रात दो-ढाई बजे की है. घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस तुरंत पहुंची थी. पुलिस ने ही घायल को पहले पीएमसीएच, फिर सेंट्रल अस्पताल में भरती कराया था. जहां से उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. डीएसपी रामचंद्र राम, पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार राय, थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह घटना की सूचना पाकर तत्काल पहुंचे. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू हुई.
बांस के सहारे घर में घुसे अपराधी : जानकारी के अनुसार हथियारों से लैस अपराधियों ने बांस के सहारे उनके घर में प्रवेश किया. आवाज सुन कर जब वे लोग उठे तो अपराधियों ने हथियारों का भय दिखा कर गृहस्वामी की पत्नी शमीमा बानो, पुत्री शायरा एवं शहबाज, पुत्र असगर अली एवं हैदर अली को कब्जे में ले लिया और लूटपाट शुरू कर दिया.
इसी बीच गृहस्वामी के सीने में दर्द होने लगा और वह कराहने लगे. ऐसा देख घर के सभी सदस्यों ने हो हल्ला करते हुए अपराधियों का जम कर विरोध किया. काम बिगड़ता देख अपराधियों ने गृहस्वामी के पुत्र के असगर के सीने में दो गोली दाग दी और बम विस्फोट कर भागते बने. इस क्रम में अपराधियों ने घर के बाहर लगी हाइवा की चाबी एवं दो मोबाइल झपट लिये.
वहीं अपराधियों का एक जैकेट, गमछा एवं एक मोबाइल वहीं छूट गया. पुलिस ने घटनास्थल से दो बम, एवं दो जिंदा गोली बरामद की है. गृहस्वामी मुसलिम आलम बाघमारा क्षेत्र के जामुनिया कोलियरी में शॉवेल ऑपरेटर के पद से 2011 में सेवानिवृत्त हुए हैं. उसके बाद यहां घर बना कर परिवार के साथ रह रहे हैं.