अदालत परिसर में बाइक सवार व महिला में तनातनी

धनबाद: दहेज प्रताड़ना के एक मामले में भाई के पक्ष में गवाही देने पहुंची महिला अपने सामने बाइक सवार को देखते ही भड़क गयी. दोनों तरफ से नोक-झोंक हुई. भीड़ जुटने पर पुलिस पहुंची और मामले को सलटाया. फिर बाइक सवार वहां से चला गया और महिला कोर्ट से चली गयी. जानकारी के अनुसार बाघमारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 9:17 AM

धनबाद: दहेज प्रताड़ना के एक मामले में भाई के पक्ष में गवाही देने पहुंची महिला अपने सामने बाइक सवार को देखते ही भड़क गयी. दोनों तरफ से नोक-झोंक हुई. भीड़ जुटने पर पुलिस पहुंची और मामले को सलटाया. फिर बाइक सवार वहां से चला गया और महिला कोर्ट से चली गयी.

जानकारी के अनुसार बाघमारा के रथटांड़ निवासी राज खान की शादी पुटकी निवासी फिरोज की बहन से हुई थी. दहेज को लेकर विवाद होने से विवाहिता भाई के घर पुटकी चली आयी. इसके बाद पुटकी थाना में केस दर्ज हुआ. मंगलवार को कोर्ट में इसी की गवाही होनी थी.

राज खान की बहन मुस्कान आज रिश्तेदारों के साथ कोर्ट पहुंची थी. जहां पुटकी निवासी जाकिर पहुंचे. वह पिता को लेकर पीएमसीएच इलाज कराने आये थे. जाकिर को देखते ही मुस्कान गुस्सायी और कहने लगी कि फिरोज की बहन की तरफ से गवाही देने आया है. अंजाम बुरा होगा. जाकिर का कहना था कि दोनों पक्ष समझौता कर लें.

Next Article

Exit mobile version