12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथन. आवास खाली कराने के दौरान हंगामा, पत्थरबाजी में चार कर्मी घायल

मैथन: डीवीसी प्रबंधन ने शुक्रवार से जजर्र आवासों को तोड़ने व कब्जा वाले आवासों को खाली कराने का अभियान शुरू किया. इस दौरान के के टाइप एरिया में हुई पत्थरबाजी में होमगार्ड के एक जवान सहित चार डीवीसी कर्मी जख्मी हो गये. उनका इलाज बीपी नियोगी अस्पताल में किया गया. पत्थरबाजी के बाद मजिस्ट्रेट सह […]

मैथन: डीवीसी प्रबंधन ने शुक्रवार से जजर्र आवासों को तोड़ने व कब्जा वाले आवासों को खाली कराने का अभियान शुरू किया. इस दौरान के के टाइप एरिया में हुई पत्थरबाजी में होमगार्ड के एक जवान सहित चार डीवीसी कर्मी जख्मी हो गये. उनका इलाज बीपी नियोगी अस्पताल में किया गया.

पत्थरबाजी के बाद मजिस्ट्रेट सह सीओ प्रशांत कुमार लायक ने अभियान आज के लिए रोक दिया. पत्थरबाजी विधायक, मजिस्ट्रेट व डीवीसी अधिकारियों के बीच वार्ता के दौरान शुरू हुई. इसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी. श्री लायक की सूझबूझ से स्थिति पर काबू पाया गया.

पूर्व निर्धारित था कार्यक्रम : अभियान से पूर्व परियोजना प्रमुख जीपी सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद पूर्वाह्न् लगभग 11.30 बजे के टाइप क्षेत्र से अभियान की शुरुआत हुई. इस क्षेत्र के डीवीसी आवास में रहने वाले अधिकांश लोगों ने आवास खाली कर दिया था. कुछ लोग ही बचे थे. अभियान की शुरुआत में आवासों को खाली करने की बात ध्वनि विस्तारक यंत्र से की गयी. इसी दौरान विधायक अरूप चटर्जी वहां पहुंचे और नेतृत्व कर रहे डीजीएम बी नंदी, उप मुख्य अभियंता स्वप्न मजूमदार, मजिस्ट्रेट श्री लायक से वार्ता करने लगे. श्री चटर्जी ने परीक्षा व ठंड देखते हुए कुछ समय देने की बात कही. उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों को आवास के बदले आवास देने की मांग भी रखी. श्री नंदी ने कहा कि कोई भी फैसला परियोजना प्रमुख ही ले सकते हैं. जहां तक सेवानिवृत्त कर्मियों को आवास देने का मामला है, तो कानूनी पेच के कारण मुख्यालय इस पर राजी नहीं है. वहीं जजर्र आवासों में दुर्घटना होने पर इसकी जिम्मेवारी डीवीसी पर आयेगी. श्री नंदी ने विधायक से परियोजना प्रमुख से वार्ता करने का आग्रह किया. उनका कहना था कि वार्ता से ही कोई रास्ता निकलेगा. इधर वार्ता हो रही थी, उधर जेसीबी जजर्र आवास को तोड़ रही थी.
स्थानीय विधायक ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अभियान में रुकावट डाला है. पत्थरबाजी के कारण डीवीसी को 20-25 लाख का नुकसान हुआ है. उनके कई कर्मी घायल हुए हैं और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये.
जीपी सिंह, परियोजना प्रमुख, डीवीसी मैथन
खाली कराने व जजर्र आवासों को तोड़ने का काम शांतिपूर्वक चल रहा था, तभी दूसरे एरिया के युवकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. समझा-बुझा कर स्थिति पर काबू पाया गया. प्रशासन ने बल प्रयोग नहीं किया. आज कार्रवाई रोक दी गयी. कार्रवाई कल जारी रहेगी.
प्रशांत कुमार लायक, सीओ, निरसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें