एमपीएल में 300 प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण-पत्र

एमपीएल की ओर से सीएसआर के तहत दिये गये प्रशिक्षण के बाद 300 प्रशिक्षणार्थियों के बीच शनिवार को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 2:18 AM

निरसा/निरसा बाजार.

एमपीएल की ओर से सीएसआर के तहत दिये गये प्रशिक्षण के बाद 300 प्रशिक्षणार्थियों के बीच शनिवार को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. सीइओ विजयंत रंजन ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं का समग्र विकास करना है. एमपीएल समाज के समेकित विकास के प्रति संकल्पित है. प्लांट के चीफ ओएंडएम सुधाकर टंडन व सीएसआर हेड मृत्युंजय राय ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उल्लेखनीय है कि स्वरोजगार के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को पलंबिंग, इलेक्ट्रीशियन, मैशन, सोलर पीसी, एफएंडबी एवं होम एप्लायसेंज का प्रशिक्षण लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी के माध्यम से दिलाया गया. कार्यक्रम में अधिकारी अजय कुमार, रश्मि लकड़ा, लोक भारती के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर चंदन कुमार पांडेय आदि थे.

Next Article

Exit mobile version