धनबाद: उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विजयपुर निरसा-एक के सातवीं कक्षा के छात्र महान हेंब्रम छठी-आठवीं कक्षा के बालक वर्ग के ओवरऑल चैंपियन रहे. वहीं बालिका वर्ग में बाघमारा की छात्र पूजा कुमारी ओवरऑल चैंपियन रहीं. जबकि पहली-पांचवीं कक्षा में बालक वर्ग में ओवरऑल चैंपियन गोविंदपुर के आसिफ अंसारी रहे. यह घोषणा गोल्फ ग्राउंड, धनबाद में आयोजित दो दिवसीय बाल समागम 2015 के समापन पर शनिवार को की गयी. जिला स्तर पर निरसा को सर्वश्रेष्ठ प्रखंड का ताज व धनबाद प्रखंड को उपविजेता की उपाधि मिली.
जीत नहीं सके तो निराश न हों : डीसी
मौके पर मुख्य अतिथि उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि जो बच्चे इसमें पदक नहीं जीत सके, वे निराश नहीं हों. आगे के समागम में वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पायेंगे. वहीं डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने कहा कि निकट भविष्य में निजी स्कूल के साथ सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच खेल हो सकता है, जिसमें भी सरकारी स्कूल के बच्चों के भारी पड़ने की संभावना है. समागम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को जूता-मौजा देने की घोषणा की. मौके पर डीडीसी सीके मंडल, सीएस डॉ अरुण कुमार सिन्हा, डीटीओ आरआर शर्मा, एडीपीओ विजय कुमार आदि मौजूद थे.
संगठनों ने जताया आभार : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ एवं झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने आयोजन के लिए जिला प्रशासन व डीएसइ का आभार व्यक्त किया. मौके पर दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, शरीफ रजा, गोपाल सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद, अजीत कुमार आदि मौजूद थे.