1.97 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा

धनबाद: क्या आप कोलाकुसमा में जमीन खरीदने जा रहे हैं? यदि हां, तो भू-माफिया से सावधान! भू-माफिया की एक टीम सरकारी जमीन को रैयती बताकर बेच रही है. जानकारी के मुताबिक भू-माफिया की एक टीम ने धनबाद शहर के कोलाकुसमा मौजा नंबर 12 के मंझलाडीह टोला (हीरक प्वाइंट के सामने कुंज बिहार के निकट) स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 9:33 AM
धनबाद: क्या आप कोलाकुसमा में जमीन खरीदने जा रहे हैं? यदि हां, तो भू-माफिया से सावधान! भू-माफिया की एक टीम सरकारी जमीन को रैयती बताकर बेच रही है. जानकारी के मुताबिक भू-माफिया की एक टीम ने धनबाद शहर के कोलाकुसमा मौजा नंबर 12 के मंझलाडीह टोला (हीरक प्वाइंट के सामने कुंज बिहार के निकट) स्थित 1.97 एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा जमा लिया है. खाता संख्या 142, प्लॉट नंबर 3397 की इस जमीन के फरजी कागज भी तैयार कर लिये गये हैं.
निताई हाड़ी को भूदान में मिली थी एक एकड़ जमीन : उपलब्ध दस्तावेज के मुताबिक 1.97 एकड़ जमीन में से एक एकड़ जमीन वर्ष 1976 में भूदान के तहत निताई हाड़ी (पिता-युगल हाड़ी) को आवंटित की गयी थी. नियमानुसार इस जमीन पर सिर्फ खेती का कार्य हो सकता है. इस जमीन को निताई हाड़ी द्वारा न तो बेचा जा सकता है और न किसी को दान दिया जा सकता है. निताई हाड़ी को दी गयी इस एक एकड़ जमीन का जो जाली कागजात तैयार किया गया है, उसमें बाबूलाल मंडल व अंकुर मंडल का नाम है. इसका डीड नंबर 2903, दिनांक 29/04/1940 दर्शाया गया है. जिस डीड के माध्यम से जमीन की खरीद दिखायी गयी है, उस डीड का नंबर 1242, दिनांक-27/03/1935 है और इस डीड में 3397 प्लॉट है ही नहीं.
उपायुक्त से जांच की मांग : इधर, फरजी कागज द्वारा सरकारी जमीन को रैयती बताकर बेचे जाने के मामले में कोलाकुसमा निवासी उत्तम सिंह और दुलाल मंडल ने उपायुक्त से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. श्री सिंह व श्री मंडल ने कहा है कि इस फरजीवाड़े में करीब 17 लोग शामिल हैं. सरकारी जमीन पर इनलोगों ने कब्जा कर रखा है. बाउंड्री बनाने का काम भी चल रहा है. दुर्भाग्य की बात यह है कि जिले के विभिन्न इलाकों से यहां जमीन खरीद के लिए आनेवाले लोग इस फरजीबाड़े से अनजान हैं. जो लोग भी इस जमीन की खरीद करेंगे, वह आनेवाले दिनों में खुद को ठगा महसूस करेंगे.

Next Article

Exit mobile version