अधिकारियों की समस्या को ले इस्पात मंत्री से मिलेंगे विधायक

01 बोक 01 – बिरंची नारायण का स्वागत करते एके सिंह01 बोक 02 – विधायक को समस्या बताते अधिकारी- बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन कार्यालय पहुंचे बिरंची नारायण – अधिकारियों ने गिनायी समस्या, विधायक ने दिया समाधान का आश्वासनवरीय संवाददाता, बोकारोबीएसएल सहित पूरे सेल के अधिकारियों की समस्याओं को लेकर इस्पात मंत्री से दिल्ली में मुलाकात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 10:03 PM

01 बोक 01 – बिरंची नारायण का स्वागत करते एके सिंह01 बोक 02 – विधायक को समस्या बताते अधिकारी- बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन कार्यालय पहुंचे बिरंची नारायण – अधिकारियों ने गिनायी समस्या, विधायक ने दिया समाधान का आश्वासनवरीय संवाददाता, बोकारोबीएसएल सहित पूरे सेल के अधिकारियों की समस्याओं को लेकर इस्पात मंत्री से दिल्ली में मुलाकात करूंगा. प्लांट की उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाने में अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. अधिकारियों की अनदेखी नहीं की जा सकती है. ये बातें बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कही. श्री नारायण शनिवार को देर शाम सेक्टर 4 एफ स्थित बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यालय में बीएसएल अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. अधिकारियों ने श्री नारायण को समस्याएं गिनवायी. श्री नारायण ने समाधान का आश्वासन दिया.बोसा कार्यालय पहुंचने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सेफी महासचिव एके सिंह ने विधायक श्री नारायण का स्वागत गुलदस्ता प्रदान कर किया. श्री सिंह ने बीएसएल सहित पूरे सेल के अधिकारियों की डिमांड से विधायक को अवगत कराया तथा अधिकारियों की लंबित डिमांड व समस्याओं के समाधान के लिए विधायक से पहल की मांग की. कार्यक्रम का संचालन बोसा महासचिव मनोज कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version