संत रविदास जयंती आठ को
भूली. संत शिरोमणि गुरु रविदास की मूर्ति स्थापना एवं 638वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाने को लेकर रविवार को गुरु रविदास आश्रम में बैठक की गयी. अध्यक्षता मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम दास ने की. बैठक में आठ फरवरी को आयोजित जयंती की तैयारी पर चर्चा हुई. बैठक की जानकारी देते हुए मंच के महासचिव छोटू राम […]
भूली. संत शिरोमणि गुरु रविदास की मूर्ति स्थापना एवं 638वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाने को लेकर रविवार को गुरु रविदास आश्रम में बैठक की गयी. अध्यक्षता मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम दास ने की. बैठक में आठ फरवरी को आयोजित जयंती की तैयारी पर चर्चा हुई. बैठक की जानकारी देते हुए मंच के महासचिव छोटू राम ने बताया कि समारोह में पटना हनुमान मंदिर के प्रधान पुजारी श्रीश्री 108 श्री सूर्र्यवंशी दास जी (फलहारी बाबा), विधायक राज सिन्हा, विधायक ढुलू महतो, रामाधार सिंह (पूर्व सहकारिता मंत्री बिहार सरकार सह विधायक औरंगाबाद), मोहनिया ( बिहार) विधायक निरंजन राम, नारायण राम (विधायक देवघर), आरएस राम, कंसारी मंडल (अध्यक्ष बार एसोसिएशन), राजीव शर्मा (अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स, धनबाद), डॉ श्रीनिवास (भूली अस्पताल प्रभारी) उपस्थित रहेंगे. बैठक में रमेश कुमार, रामबली राम, रामदेव दास, चंदन कुमार, बासदेव दास, दीपक रविदास, रामप्रसाद दास, अनिल कुमार, परमेश दास, राजकिशोर दास, मुन्ना कुमार, धुर्केश दास, सुदामा राम आदि मौजूद थे. बैठक का संचालन मोहन राम तथा धन्यवाद ज्ञापन रामजी राम ने किया.