बहुसांस्कृतिक पदस्थापन के तहत टीम का दौरा

गोविंदपुर. अल-इकरा बीएड कॉलेज, बरियो में रविवार को आरआइइ भुवनेश्वर की 35 सदस्यीय टीम पहुंची. बीएड कोर्स का एक महत्वपूर्ण अंग बहुसांस्कृतिक पदस्थापन के तहत यह टीम 13 दिवसीय गोविंदपुर दौरे पर है. इसका उद्देश्य बीएड प्रशिक्षुओं की प्रतिभा को विभिन्न विद्यालयों में प्रदर्शित करना है. इस वर्ष यह कार्यक्रम अल-इकरा गोविंदपुर एवं ओडि़शा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 11:03 PM

गोविंदपुर. अल-इकरा बीएड कॉलेज, बरियो में रविवार को आरआइइ भुवनेश्वर की 35 सदस्यीय टीम पहुंची. बीएड कोर्स का एक महत्वपूर्ण अंग बहुसांस्कृतिक पदस्थापन के तहत यह टीम 13 दिवसीय गोविंदपुर दौरे पर है. इसका उद्देश्य बीएड प्रशिक्षुओं की प्रतिभा को विभिन्न विद्यालयों में प्रदर्शित करना है. इस वर्ष यह कार्यक्रम अल-इकरा गोविंदपुर एवं ओडि़शा के बालासोर में हो रहा है. स्वागत प्राचार्य डॉ शमीम अहमद एवं सचिव डॉ एस खालिद की अगुआई में किया गया. मौके पर निखहत परवीन, प्रो अली अशरफ , प्रो दिनकर दीक्षित, प्रो हसनैन अख्तर, एन हाशमी, नीरजा कुमारी, डॉ आरसी प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version