मूर्ति विसर्जन के दौरान संघर्ष में दो घायल
गोलमारा में हुई घटना बलियापुर. गोलमारा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. घायलों में एक गुट के सुदाम रजवार व दूसरे गुट के राजीव सिंह हैं. सुदाम पीएमसीएच में भरती है. सुदाम रजवार का आरोप है कि गांव के मनोज सिंह, राजीव सिंह, विक्रम […]
गोलमारा में हुई घटना बलियापुर. गोलमारा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. घायलों में एक गुट के सुदाम रजवार व दूसरे गुट के राजीव सिंह हैं. सुदाम पीएमसीएच में भरती है. सुदाम रजवार का आरोप है कि गांव के मनोज सिंह, राजीव सिंह, विक्रम सिंह, गौतम सिंह, उत्तम सिंह, दीपक सिंह ने घर के सामने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया और हवा में फायरिंग भी की. दूसरे गुट के राजीव सिंह का आरोप है कि निर्मल रजवार, सुदाम रजवार, राजकुमार रजवार, टिंकू, शशि भूषण रजवार, गुणाधर रजवार, जीतू रजवार समेत 10-12 अन्य ने मारपीट कर घायल कर दिया और 23 सौ रुपया छीन लिया. दोनों गुटों में तनाव बरकरार है. घटना शनिवार की देर रात की है.