हवन-पूजन से भक्तिमय हुआ मदैयडीह
तोपचांची. मदैयडीह फुटबॉल मैदान में चल रहे पांच दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा एवं मारुति नंदन महायज्ञ के तीसरे दिन भी भक्तों का तांता लगा रहा़ सुबह वेदी पूजन के बाद वाराणसी से आये पंडित कृष्णानंद शास्त्री की देख-रेख में हवन प्रारंभ हुआ, जिसमें दर्जनों गांवों के लोगों ने पूजा-अर्चना की़ पंचायत प्रतिनिधि भी यज्ञ स्थल […]
तोपचांची. मदैयडीह फुटबॉल मैदान में चल रहे पांच दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा एवं मारुति नंदन महायज्ञ के तीसरे दिन भी भक्तों का तांता लगा रहा़ सुबह वेदी पूजन के बाद वाराणसी से आये पंडित कृष्णानंद शास्त्री की देख-रेख में हवन प्रारंभ हुआ, जिसमें दर्जनों गांवों के लोगों ने पूजा-अर्चना की़ पंचायत प्रतिनिधि भी यज्ञ स्थल पर पहुंच पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया़ सफल बनाने में पुजारी हुलास साव, महायज्ञ समिति अध्यक्ष प्रभाष मंडल, सचिव सुरेश प्रसाद महतो, टेकलाल महतो, बोधीराम महतो आदि लगे हुए हैं़