दो कोलकर्मी के घर हजारों की चोरी

पुटकी. भागाबांध ओपी क्षेत्र के साउथ बलिहारी कॉलोनी के रामदेव चौधरी एवं सुधीर बाउरी (दोनों बीसीसीएल कर्मी) के आवास का ताला तोड़ शनिवार की रात चोरों ने हजारों रुपयों की संपत्ति चुरा ली. दोनों भुक्तभोगी अपने-अपने गांव गये हैं. घटना की सूचना पर ओपी प्रभारी मंगरू उरांव ने घटनास्थल पहुंच छानबीन की....

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 1:03 AM

पुटकी. भागाबांध ओपी क्षेत्र के साउथ बलिहारी कॉलोनी के रामदेव चौधरी एवं सुधीर बाउरी (दोनों बीसीसीएल कर्मी) के आवास का ताला तोड़ शनिवार की रात चोरों ने हजारों रुपयों की संपत्ति चुरा ली. दोनों भुक्तभोगी अपने-अपने गांव गये हैं. घटना की सूचना पर ओपी प्रभारी मंगरू उरांव ने घटनास्थल पहुंच छानबीन की.