जुझारू व मजदूरों के हितैषी थे सौखी यादव : मन्नान
केंदुआ. कोयला क्षेत्र में लाखों असंगठित मजदूरांे के पास अपनी जमीन तक नहीं है. जबकि उन्हें बसाने की जिम्मेवारी सरकार की है. आने वाले समय में मजदूरों की हालत अंगरेजी हुकूमत की याद ताजा कर देगी. ये बातें पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने रविवार को केंदुआ चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित सौखी यादव की 19वीं पुण्यतिथि […]
केंदुआ. कोयला क्षेत्र में लाखों असंगठित मजदूरांे के पास अपनी जमीन तक नहीं है. जबकि उन्हें बसाने की जिम्मेवारी सरकार की है. आने वाले समय में मजदूरों की हालत अंगरेजी हुकूमत की याद ताजा कर देगी. ये बातें पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने रविवार को केंदुआ चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित सौखी यादव की 19वीं पुण्यतिथि समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही. उन्होंने स्व यादव को जुझारू व मजदूर हितैषी नेता बताया. विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने कहा कि देश में जिस प्रकार विनिवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है, आने वाले दिनों में धनबाद में ज्यादातर चारों ओर टापू ही नजर आयेंगे. इससे पूर्व अतिथियों ने स्व सौखी यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. अध्यक्षता सत्यनारायण तिवारी व संचालन संजय जयसवाल ने किया. मौके पर पार्षद संजय कुमार, सावित्री देवी, राम गोपाल भुवानिया, वासुदेव प्रसाद गुप्ता, श्रीराम चौरसिया, चंद्रदेव यादव, लक्ष्मण यादव, तमाल राय, भगवान दास शर्मा, अशोक सिन्हा, वीरेंद्र पासवान, शिवजी चौहान आदि उपस्थित थे.