निरसा बीडीओ को बरही टॉल प्लाजा पर पीटा

बरही/धनबाद : जीटी रोड स्थित बरही रसोइया धमना स्थित टॉल प्लाजा पर रविवार को निरसा (धनबाद) के बीडीओ अरविंद कुमार के साथ वहां के कर्मियों ने मारपीट की. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी आंख व सिर पर चोट लगी. सूचना मिलते ही बरही अंचलाधिकारी संजय कुमार पांडेय वहां पहुंचे. बरही अनुमंडलीय अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 9:30 AM
बरही/धनबाद : जीटी रोड स्थित बरही रसोइया धमना स्थित टॉल प्लाजा पर रविवार को निरसा (धनबाद) के बीडीओ अरविंद कुमार के साथ वहां के कर्मियों ने मारपीट की. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी आंख व सिर पर चोट लगी. सूचना मिलते ही बरही अंचलाधिकारी संजय कुमार पांडेय वहां पहुंचे.
बरही अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर सचिन को बुला कर घायल बीडीओ का प्राथमिक उपचार कराया. बरही थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. मारपीट के आरोप में टॉल प्लाजा के एक कर्मचारी व टॉल प्लाजा के प्रबंधक मेंजर बरगीस को थाना ले गयी.
भुक्तभोगी बीडीओ का आरोप : घटना रविवार दिन के 11-12 बजे की है. निरसा बीडीओ अरविंद कुमार ने स्थानीय प्रशासन को बताया कि वह बीमार पत्नी को देखने कार से गया जा रहे थे. धमना टॉल प्लाजा गेट नंबर एक पर टॉल टैक्स टोकन कटवाने के लिए राशि बढ़ायी.
टॉल कर्मचारी मोबाइल पर बात करने में मशगूल था. जल्दी टैक्स टोकन काटने को कहा, तो वह उलझ गया. टॉल के अन्य कर्मचारी भी पहुंच गये. अपना परिचय देने के बावजूद उन्हें पीट कर घायल कर दिया.
थाना से छोड़ दिया आरोपियों को
: बरही डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया : मुङो फोन पर किसी ने सूचना दी थी. घटना को लेकर किसी ने बरही थाना में आवेदन नहीं दिया है. इसलिए टॉल प्लाजा के मेंजर बरगीस व अन्य कर्मचारियों को थाना से छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version