66 लाख का बजट. सुलभ इंटरनेशनल को मिला टेंडर
जल्द होगा शिलान्यास सुधीर सिन्हा धनबाद : बस यात्रियों के लिए खुशखबरी है. बस से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए नगर निगम ठहरने की व्यवस्था करेगा. बरटांड़ बस स्टैंड परिसर में नगर निगम दस बेड की डौरमिटोरी (शयनगृह) बनायेगा. नगर निगम ने इसके लिए 66 लाख का बजट पास किया है. सुलभ इंटरनेशनल को इसका […]
जल्द होगा शिलान्यास
सुधीर सिन्हा
धनबाद : बस यात्रियों के लिए खुशखबरी है. बस से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए नगर निगम ठहरने की व्यवस्था करेगा. बरटांड़ बस स्टैंड परिसर में नगर निगम दस बेड की डौरमिटोरी (शयनगृह) बनायेगा. नगर निगम ने इसके लिए 66 लाख का बजट पास किया है. सुलभ इंटरनेशनल को इसका टेंडर मिला है. बस स्टैंड परिसर में स्थल चयन की प्रक्रिया चल रही है. सप्ताह के अंदर डौरमिटोरी का शिलान्यास होगा.
दो फ्लोर की होगी डौरमिटोरी : डौरमिटोरी दो फ्लोर की होगी. ग्राउंड फ्लोर पर 11 सीट का शौचालय बनेगा. फस्र्ट फ्लोर पर पांच व सेकेंड फ्लोर पर पांच बेड की डौरमिटोरी होगी. डौरमिटोरी में यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधा होगी. एक-एक फ्लोर पर दो-दो अटैच शौचालय होगा. 24 घंटे पानी-बिजली के अलावा लॉकर सिस्टम, रूम हीटर, कुलर, फेन आदि की सुविधा होगी. 24 घंटे के लिए एक बेड का किराया एक सौ रुपया निर्धारित होगा.