21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फूलों की खूबसूरती से मंत्रमुग्ध हुए लोग

धनबाद : आइएसएम के ओवल ग्राउंड में रविवार को 20वां एनुअल फ्लावर शो 2015 का आयोजन किया गया. इसमें ओवरऑल चैंपियन पीके विश्वास एवं रनर मिली नंदी रहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक प्रो डीसी पाणिग्रही ने किया. फ्लावर शो में फूल, फल, सब्जियों एवं कैकटस की विभिन्न वेराइटियां लगायी गयी थी, जिसे देखने को सैकड़ों […]

धनबाद : आइएसएम के ओवल ग्राउंड में रविवार को 20वां एनुअल फ्लावर शो 2015 का आयोजन किया गया. इसमें ओवरऑल चैंपियन पीके विश्वास एवं रनर मिली नंदी रहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक प्रो डीसी पाणिग्रही ने किया.
फ्लावर शो में फूल, फल, सब्जियों एवं कैकटस की विभिन्न वेराइटियां लगायी गयी थी, जिसे देखने को सैकड़ों लोग कार्यक्रम के समापन के बाद भी जमे रहे. फूलों की महक लोगों को गार्डन में अपनी ओर खींच रही थी. यहां आये लोगों में हर कोई फूलों की खूबसूरती को अपने मोबाइल में कैद करना चाहता था. कई ने सेल्फी ली तो कई ने परिवार संग तसवीरें खिंचवायी.
प्रतियोगिता कई केटेगरी में हुई, जिसमें पोटेड फ्लावरिंग प्लांट्स, ऑरनामेंटल पोटेड फ्लावरिंग प्लांट्स, कैकटस, सकलेंट, बोंसाइ, फलावर एरेंजमेंट, इंस्टीटय़ूशनल, इंडिवीडुअल गार्डन आदि शामिल थे. फ्लावर शो कमेटी के चेयरमैन प्रो बीसी सरकार ने बताया कि इस वर्ष 62 प्रतिभागी थे, जिनमें 36 आइएसएम के एवं 26 धनबाद शहर से थे. इंडिविडुअल गार्डन में आइएसएम से 21 प्रतिभागी थे, जिन्हें भी दो भागों में बांटा गया.
इसमें पहले भाग में मिली नंदी प्रथम, एमएस चंपिया द्वितीय एवं प्रो जीएस सेठ तृतीय रहे. जबकि दूसरे भाग में स्वप्ना दास प्रथम, ललिता शर्मा द्वितीय एवं प्रतिभा कुमारी तृतीय रहीं. इंस्टीटय़ूशनल में चार संस्थान थे, जिसमें सिंफर मुख्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, टाटा स्टील जामाडोबा एवं इस्ट सेंट्रल रेलवे शामिल थे.
इसमें डीपीएस प्रथम, इसीआर द्वितीय एवं टाटा स्टील जामाडोबा तृतीय स्थान पर रहे. निर्णायक की भूमिका में माडा के पूर्व बागवानी अधिकारी आरपी दास एवं सिंफर के डॉ कुमार निखिल थे. मौके पर रजिस्ट्रार एमके सिंह (रिटायर्ड कर्नल)भी मौजूद थे.
इनका रहा सहयोग
सिंफर के प्रधान वैज्ञानिक प्रो सरकार, सिंफर के डॉ कुमार निखिल, प्रो एसके मैत्री, एके गुप्ता, एमएस चंपिया, डॉ धीरज कुमार, एनबी सुब्रमन्यम, एचआर सिंह आदि.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel