धनबाद: मनियाडीह पुलिस पिकेट प्रभारी सअनि ओम प्रकाश झा हत्याकांड के आरोपी शिवा तुरी, अमोज मोदक व गोविंद मांझी को एएसजे दिवाकर पांडेय की अदालत में आठ जुलाई 13 को फैसला सुनाते हुए रिहा कर दिया था.
लेकिन अभी भी वे लोग जेल में बंद हैं. अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चतुर्थ योगेश्वर मणि की अदालत में बुधवार को ट्रक जलाने के दो अन्य मामलों में प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच उपस्थापन कराया, जबकि तीनों आरोपियों को अदालत से पूर्व में ही जमानत मिल चुकी है. अमोद व गोविंद पीरटांड़ थाना कांड संख्या-17/09 में आरोपी हैं. गिरिडीह अदालत में आरोपियों को उपस्थित होने के लिए धनबाद जेल अधीक्षक को प्रोडक्शन वारंट निर्गत किया है.
आरोपियों ने जेल से ही अपने अधिवक्ता दिलीप कुमार पाठक के मार्फत मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व एसपी धनबाद को अलग-अलग पत्र देकर जेल से रिहा करने का आग्रह किया है.