समय पर नहीं मिलती मजदूरी

धनबाद: मनरेगा की बुधवार को न्यू टाउन हॉल में हुई जन सुनवाई में अनुपस्थित रेंगुनी पंचायत के रोजगार सेवक और पंचायत सेवक का एक दिन का वेतन काटते हुए उन्हें शो कॉज किया जायेगा. यह निर्देश डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र ने दिया. आज कुल सौ मामले की सुनवाई हुई. अधिकांश मुखिया का आरोप था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 10:21 AM

धनबाद: मनरेगा की बुधवार को न्यू टाउन हॉल में हुई जन सुनवाई में अनुपस्थित रेंगुनी पंचायत के रोजगार सेवक और पंचायत सेवक का एक दिन का वेतन काटते हुए उन्हें शो कॉज किया जायेगा. यह निर्देश डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र ने दिया. आज कुल सौ मामले की सुनवाई हुई. अधिकांश मुखिया का आरोप था कि उनके द्वारा भेजी गयी योजनाएं मंजूर नहीं होती. इस पर डीडीसी ने उनसे बीडीओ के जरिये योजनाएं भेजने को कहा. मंजूरी के बाद उसे धरातल पर उतारा जायेगा. पैसे की कोई कमी नहीं है. बीआरजीएफ और 13 वें वित्त आयोग के पैसे से काम होगा. मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों की शिकायत थी कि जिला द्वारा भेजे गये चेक भुनाने में डाक घर विलंब करता है. फलत: उन्हें समय पर मजदूरी नहीं मिल पाती.

डीडीसी ने कहा : गांवों में गुणवत्ता के हिसाब से ही सड़कें बनेगी. गांवों के तालाबों का जीर्णोद्धार बीआरजीएफ और 13 वीं वित्त आयोग के पैसे से होगा. बीडीओ को निरीक्षण करके इसकी स्वीकृति के लिए जिला मुख्यालय में प्रस्ताव भेजने को कहा. उन्होंने कहा कि अखबारों में बाकायदा इश्तहार दिया जाता है और सबको उसमें आमंत्रित किया जाता है. किसी को व्यक्तिगत आमंत्रण नहीं दिया जाता.

ये उपस्थित थे : मनरेगा के प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रभात रंजन, सभी बीडीओ, मुखिया, रोजगार एवं पंचायत सेवक, मनरेगा में कार्य करने वाले लोग. ढाई-तीन सौ लोगों की भागीदारी इसमें रही.

Next Article

Exit mobile version