दो माह में सिर्फ पीके राय कॉलेज ने विवि भेजी रिपोर्ट
धनबाद: विभावि में अगले सत्र से स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की पहल शुरू हो चुकी है. विवि पूरी तैयारी में है कि 2015 से उसके तमाम कॉलेजों में स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम हर हाल में लागू हो जायेगा, लेकिन इसके कार्यान्वयन में विवि को कॉलेजों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. कॉलेज […]
धनबाद: विभावि में अगले सत्र से स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की पहल शुरू हो चुकी है. विवि पूरी तैयारी में है कि 2015 से उसके तमाम कॉलेजों में स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम हर हाल में लागू हो जायेगा, लेकिन इसके कार्यान्वयन में विवि को कॉलेजों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. कॉलेज प्रबंधन बैठक कर अपनी समस्या की रिपोर्ट विवि को नहीं भेज रहे हैं.
कॉलेज अपना नुकसान कर रहे हैं : कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने बताया कि विवि कॉलेजों की सहमति व सुझाव के आधार पर यह सिस्टम लागू करना चाहता है. इसी उद्देश्य से दो माह पहले कॉलेजों को टास्क दिया गया था कि वह अपने यहां इसके लिए बैठक कर समीक्षा रिपोर्ट विवि को भेजें, ताकि विवि को यह जानकारी हो कि कहां क्या समस्या है. रिपोर्ट के आधार पर कॉलेजों की समस्या का समाधान करने की योजना है, लेकिन बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि पीके राय कॉलेज को छोड़ कहीं से भी बैठक की रिपोर्ट नहीं आयी है.
रिपोर्ट न भेज कर कॉलेज अपना नुकसान कर रहे हैं. वह रिपोर्ट भेजे न भेजें सेमेस्टर तो हर हाल में लागू होगी. बाद में उनकी नहीं सुनी जायेगी कि सेमेस्टर लागू करने से पहले उन्हें समस्या बताने का मौका क्यों नहीं दिया गया. रिपोर्ट न देने वाले कॉलेज के बारे में यही समझा जायेगा कि सेमेस्टर को लेकर उन्हें कोई परेशानी नहीं.