भाजपा ने शुरू किया सदस्यता अभियान
धनबाद: जिला भाजपा की ओर से मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद पीएन सिंह ने किया. मौके पर विधायक राज सिन्हा भी मौजूद थे. यहां उपस्थित आम जनता ने सदस्य बनने की इच्छा जतायी तो उन्हें वहीं पर मोबाइल फोन से 1800-266-2020 नंबर पर डायल […]
धनबाद: जिला भाजपा की ओर से मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद पीएन सिंह ने किया. मौके पर विधायक राज सिन्हा भी मौजूद थे. यहां उपस्थित आम जनता ने सदस्य बनने की इच्छा जतायी तो उन्हें वहीं पर मोबाइल फोन से 1800-266-2020 नंबर पर डायल करके सदस्य बनाया गया.
अपने संबोधन में सांसद श्री सिंह ने कहा कि एक सशक्त भारत, सक्षम भारत, सुरक्षित भारत के लिए भाजपा के सदस्य बनें. पीएम नरेंद्र मोदी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा. भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भाजपा के सदस्य बनें तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादियों की पार्टी है. भाजपा का सदस्य बनना गौरव का विषय है. राष्ट्रीयता भाजपा में कूट – कूट कर भरी है. भाजपा के सदस्य बनकर राष्ट्र की उन्नति में भागीदार बनें.
सदस्यता प्रभारी नितिन भट्ट ने कहा कि धनबाद जिला में भाजपा दो लाख से अधिक सदस्य बनायेगी. उन्होंने बताया कि आज पहले ही दिन एक हजार से ज्यादा सदस्य बनाये गये.
ये थे उपस्थित : मौके पर शेखर अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, चंद्रशेखर सिंह, संजय झा, मुकेश पांडेय, मिल्टन पार्थसारथि, मानस प्रसून, राजकुमार सिंह ननकी, रामदेव महतो, मनोज मालाकार, मनोज सिंह, गीता सिंह, रीता यादव, निर्मल प्रधान, उमेश सिंह, सत्येंद्र मिश्र, अमरजीत सिंह राजपाल, रिंकू सिंह, अनिल सिन्हा, अमरजीत कुमार, अरुण कुमार, मौसम सिंह, रामजी मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे.