एसपी को भेजा धमकी भरा एसएमएस, हुआ गिरफ्तार
भूली: पुलिस कप्तान हेमंत टोप्पो को जान मारने, धनबाद रेलवे स्टेशन को उड़ा देने एवं 10 जवानों को मौत के घाट उतारने की धमकी का एसएमएस करने वाला भूली का युवक संतोष कुमार (22) को भूली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. संतोष के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे बुधवार को […]
उसे बुधवार को जेल भेजा जायेगा. पुलिस के अनुसार संतोष ने बीते दो दिनों के दौरान मोबाइल नंबर 9570337554 से धनबाद एसपी के सरकारी मोबाइल पर तीन एसएमएस किया. धनबाद एसपी ने तत्काल टेक्निकल सेल से उक्त मोबाइल नंबर का लोकेशन लिया तथा तत्काल इसकी सूचना भूली ओपी प्रभारी को दी. एसपी से जुड़ा मामला देख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. टेक्निकल सेल की मदद से संतोष समेत सीमधारक महेश सिंह, विक्रेता पंकज दुआ एवं दो अन्य युवकों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. भूली ओपी प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि दो दिनों से धनबाद एसपी के मोबाइल पर संतोष ने तीन धमकी भरा एसएमएस किया था. संतोष के पास से दो मोबाइल और तीन सीम बरामद किये गये हैं. वह बी ब्लॉक का रहने वाला है. पिता गणोश सिंह खटाल चलाते हैं. वह पूर्व में एक शादीशुदा महिला को भगा ले जाने के मामले में जेल जा चुका है.