चंदनकियारी में ब्राह्मण समाज का सम्मेलन आठ को

04 बोक 03 – भोजूडीह. चंदनकियारी स्थित टाउन हॉल में आठ फरवरी को होने वाले संपूर्ण ब्राह्मण सम्मेलन की तैयारी को लेकर बुधवार को योगीडीह में समाज की बैठक चाणक्य सेवा समाज के अध्यक्ष दुर्गा दास मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई. श्री मुखर्जी ने कहा कि ब्राह्मण समाज में जागरूकता एवं एकजुटता जरूरी है. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 7:02 PM

04 बोक 03 – भोजूडीह. चंदनकियारी स्थित टाउन हॉल में आठ फरवरी को होने वाले संपूर्ण ब्राह्मण सम्मेलन की तैयारी को लेकर बुधवार को योगीडीह में समाज की बैठक चाणक्य सेवा समाज के अध्यक्ष दुर्गा दास मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई. श्री मुखर्जी ने कहा कि ब्राह्मण समाज में जागरूकता एवं एकजुटता जरूरी है. इसी को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन में मधुपुर के विधायक राज पालिवार, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी, गढ़वा विधायक एसएन तिवारी, जरमंुडी विधायक बादल पत्रलेख के अलावा झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य सहित कई गण्यमान्य लोग भाग लेंगे. मौके पर प्रो आरडी उपाध्याय, धनजी पांडेय, वरुण मुखर्जी, समर मुखर्जी, कामदेव पांडेय, वासुदेव झा, यमुना प्रसाद तिवारी, जयप्रकाश पांडेय, भोला मुखर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version