Advertisement
झामुमो स्थापना दिवस: केंद्र-राज्य सरकारों पर चलाये तीर
धनबाद: गोल्फ मैदान में बुधवार की रात झामुमो स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि राज्य में चुने हुए प्रतिनिधियों की सरकार नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है. चुनाव में जिन घरानों की मदद ली अब उन्हें मदद पहुंचायी जा रही है. […]
धनबाद: गोल्फ मैदान में बुधवार की रात झामुमो स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि राज्य में चुने हुए प्रतिनिधियों की सरकार नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है. चुनाव में जिन घरानों की मदद ली अब उन्हें मदद पहुंचायी जा रही है. उन्होंने कहा कि भू अधिग्रहण अध्यादेश काला कानून है, जिसे जबरन जनता पर थोपा जा रहा है. सीएम ने कहा है कि सीएनटी एक्ट के साथ छेड़छाड़ नहीं की जायेगी लेकिन उससे भी बड़ा अध्यादेश लाकर राज्य एवं देश की जमीन हड़पने की तैयारी है.
झारखंड को ही मिटाने की फिराक में है सरकार : स्टीफन
महेशपुर के विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें झारखंड के अस्तित्व को ही मिटाने की फिराक में है. अंग्रेजों के समय में संथाल परगना के लिए जो नियम बने थे , उसे अपरोक्ष रूप से खत्म करने में यह सरकार लगी है. उन्होंने कहा कि झारखंड की अस्मिता की रक्षा के लिए करो या मरो वाली स्थिति आ गयी है. झारखंड में गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बना कर भाजपा ने अपनी परंपरा को ही तोड़ा है.
झामुमो पर जवाबदेही और बढ़ गयी है : मथुरा
पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि पूरे राज्य में झामुमो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के रूप में आयी है. ऐसे में पार्टी पर जवाबदेही और बढ़ गयी है. स्थानीय नीति बने किसी भी नौकरी के लिए बहाली नहीं निकाली जानी चाहिए. उन्होंने हेमंत के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि वे लोग पूरी तरह उनके फैसले के साथ हैं.
अध्यादेश के विरोध में चक्का जाम होगा : जगरनाथ
डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि केंद्र के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का जोरदार विरोध होगा. खनिज लदी गाड़ी धनबाद से चली भी तो डुमरी में चक्का जाम कर दिया जायेगा. यहां से एक छटांक खनिज संपदा को हमलोग बाहर नहीं जाने देंगे. जब तक स्थानीय नीति लागू नहीं होती है तब तक वे लोग विरोध करते रहेंगे. एक भी बहाली नहीं होने देंगे. पूरे देश में एक तरह के नियम बने या फिर स्थानीय नीति लागू की जाये.
झारखंड को पूरा अधिकार नहीं दे रहा केंद्र : जेपी पटेल
मांडू के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि राज्य में वोट तो मोदी ने ले लिया, लेकिन पूरा अधिकार भी नहीं दिया. पहले सुदर्शन भगत को राज्य मंत्री बनाया फिर दूसरे को भी बनाया तो राज्य मंत्री ही बनाया. उन्होंने कहा कि पार्टी का जो भी निर्णय होगा उसे वे लोग पूरे मनोयोग से पूरा करेंगे. अभी नौ फरवरी को राज्य के सभी जिला व प्रखंड मुख्यालय में इस अध्यादेश के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे.
सड़क से सदन तक लड़ेंगे : योगेंद्र
गोमिया के विधायक योगेंद्र महतो ने कहा कि स्थानीय नीति एवं भू अजर्न अध्यादेश के खिलाफ वे सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे.समारोह में अमितेश सहाय, कंसारी मंडल, संतोष रजवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश टुडू व संचालन प्रभुनाथ महतो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन देबू महतो ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement