सड़क दुर्घटना में मृतक की शिनाख्त
बरवाअड्डा. थाना क्षेत्र के लोहारबरवा एवं किसान चौक के बीच बुधवार की शाम को सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की हुई मौत में मृतक की पहचान कर ली गयी है़ मृतक रामलाल राय नवडीहा गांव का रहनेवाला था़ वह कल्याणपुर स्थित हिंदुस्तान भट्ठा में दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था़ मृतक की […]
बरवाअड्डा. थाना क्षेत्र के लोहारबरवा एवं किसान चौक के बीच बुधवार की शाम को सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की हुई मौत में मृतक की पहचान कर ली गयी है़ मृतक रामलाल राय नवडीहा गांव का रहनेवाला था़ वह कल्याणपुर स्थित हिंदुस्तान भट्ठा में दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था़ मृतक की पत्नी ललिता देवी थाना पहंुच कर मृतक की पहचान की़ मृतक अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है़ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.