महिला थाना ने कराया समझौता

धनबाद. हीरापुर की रहनेवाली सुनीता सिंह ने अपने पति जितेंद्र सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. सुनीता ने महिला थाना में आवेदन देकर इंसाफ की मांग की. सुनीता प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं, जबकि पति व्यवसायी. चार साल पहले दोनों का प्रेम विवाह हुआ था. दोनों का एक बेटा भी है. महिला थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 10:03 PM

धनबाद. हीरापुर की रहनेवाली सुनीता सिंह ने अपने पति जितेंद्र सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. सुनीता ने महिला थाना में आवेदन देकर इंसाफ की मांग की. सुनीता प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं, जबकि पति व्यवसायी. चार साल पहले दोनों का प्रेम विवाह हुआ था. दोनों का एक बेटा भी है. महिला थाना में दोनों की काउंसेलिंग की गयी. दोनों को एक सप्ताह का समय दिया गया है. अगर उनके संबंध में सुधार नहीं हुआ तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.