महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक
तेलो तारानारी पंचायत के सरस्वती क्लब में महिला स्वंय सहायता समुह के सदस्यों की एक बैठक फुलकुमारी की अध्यक्षता में हुई. समाजसेवी कैलाश गिरि ने कहा कि 21 फरवरी को प्रखंड पर आयोजित एकदिवसीय धरना में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर धरना को सफल बनाये. उन्होने कहा कि 22 सुत्री मॉग के तहत महिलाओं […]
तेलो तारानारी पंचायत के सरस्वती क्लब में महिला स्वंय सहायता समुह के सदस्यों की एक बैठक फुलकुमारी की अध्यक्षता में हुई. समाजसेवी कैलाश गिरि ने कहा कि 21 फरवरी को प्रखंड पर आयोजित एकदिवसीय धरना में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर धरना को सफल बनाये. उन्होने कहा कि 22 सुत्री मॉग के तहत महिलाओं को केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये आारक्षण का लाभ के साथ स्वरोजगार हेतु पंचायत स्तर पर योजनाओं का चयन कर महिलाओ की भागीदारी बढाने की मांग की गयी. बैठक में मीना देवी, यशोदा देवी, अनीता राज वर्मा, शंाति देवी, नुनीबाला देवी,गीता देवी, कौशल्या देवी, द्रोपदी देवी आदि उपस्थित थी.