यज्ञ मंडप की परिक्रमा को उमड़े श्रद्धालु
बेरमो फोटो जेपीजी 5-15 परिक्रमा करते श्रद्धालु गांधीनगर. चार नंबर रथ मंदिर मेंआयोजित नौ दिवसीय श्रीश्री रामचरित मानस नवाह्ण परायण यज्ञ सह श्री रामकथा में पूजन-अर्चन, परिक्रमा व प्रवचन संध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. आचार्य नारायण मिश्रा, भानू दुबे, नारायण शास्त्री, धर्मेंद्र शास्त्री धीरज शास्त्री ने विधि-विधान पूर्वक यज्ञ का संचालन कर […]
बेरमो फोटो जेपीजी 5-15 परिक्रमा करते श्रद्धालु गांधीनगर. चार नंबर रथ मंदिर मेंआयोजित नौ दिवसीय श्रीश्री रामचरित मानस नवाह्ण परायण यज्ञ सह श्री रामकथा में पूजन-अर्चन, परिक्रमा व प्रवचन संध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. आचार्य नारायण मिश्रा, भानू दुबे, नारायण शास्त्री, धर्मेंद्र शास्त्री धीरज शास्त्री ने विधि-विधान पूर्वक यज्ञ का संचालन कर रहे है. रोजाना मानस पाठ, संध्या आरती का आयोजन हो रहा है. वही देवघर से आये व्यास अभिमन्यु पांडेय, रंजीत पांडेय, अयोध्या के रघुनाथ दास जी रामायणी, रामानंद शास्त्री बनारस की निलम शास्त्री द्वारा प्रवचन व संगीतमय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. पूर्णाहुति 13 फरवरी को होगी.