19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदरीवासियों के समक्ष पुन: जलसंकट का खतरा

फोटोदामोदर नदी का जलस्तर गिरा, पंप हाउस बंदसेटलिंक टैंक में मात्र 16 दिन का पानी बचाआठ फरवरी से अल्टरनेट मिलेगा पानी मात्र दो माह में फिर गहराया जल संकटउपायुक्त को त्राहिमाम संदेश भेजा, वाटर बोर्ड कमीशन को दी सूचनासिंदरी. दो माह के अंदर पुन: सिंदरी में जल संकट गहरा गया है, जिसके कारण एफसीआइ प्रबंधन […]

फोटोदामोदर नदी का जलस्तर गिरा, पंप हाउस बंदसेटलिंक टैंक में मात्र 16 दिन का पानी बचाआठ फरवरी से अल्टरनेट मिलेगा पानी मात्र दो माह में फिर गहराया जल संकटउपायुक्त को त्राहिमाम संदेश भेजा, वाटर बोर्ड कमीशन को दी सूचनासिंदरी. दो माह के अंदर पुन: सिंदरी में जल संकट गहरा गया है, जिसके कारण एफसीआइ प्रबंधन सकते में है. सिंदरीवासियों को नियमित पानी मिले, इसके लिए ट्रेंच कटिंग शुरू की गयी है. प्रबंधन ने 70 मजदूर लगाकर दामोदर नदी में कटाई अभियान शुरू कर दिया है, ताकि पानी को पंप हाउस तक पहुंचाया जा सके. सेटलिंक टैंक में मात्र 16 दिन का पानी बचा है. प्रबंधन आठ फरवरी तक नियमित पानी देगा यानी मात्र तीन दिन नियमित पानी मिलेगा. उसके बाद आठ फरवरी से अल्टरनेट पानी मिलेगा.उपायुक्त को त्राहिमाम संदेशएफसीआइएल सिंदरी के यूनिट इंचार्ज सतीश चंद्र पासवान ने उपायुक्त को त्राहिमाम संदेश भेजा है. इसमें दामोदर नदी का जल स्तर नीचे गिरने की बात कही गयी है. कहा कि पंप हाउस बंद पड़ा है. पानी के लिए सिंदरीवासी परेशान हैं. वहीं मात्र दो माह में जल संकट गहराने की सूचना वाटर बोर्ड कमीशन को प्रबंधन ने दी है. प्रबंधन की मानें तो मात्र दो माह में दामोदर नदी का जल स्तर गिरना चिंता का विषय है. अभी यह हाल है तो गर्मी में क्या होगा. इसकी सूचना डीवीसी मैथन को भी दी गयी है. मुख्यमंत्री ने दिया मुख्य सचिव को निर्देश विधायक फूलचंद मंडल ने नयी दिल्ली में मुख्यमंत्री रघुवर दास को सिंदरी को लेकर बातचीत की. उन्होंने सिंदरी जल संकट के बारे सीएम को बताया. मुख्यमंत्री ने कार्यवाही करने के लिए तत्काल मुख्य सचिव को निर्देश दिया. यह जानकारी विधायक ने दिल्ली से प्रभात खबर को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें