शिक्षकों ने सीखा मोबाइल से एसएमएस भेजना
फोटो प्रतीकसंवाददाता. धनबादएसएमएस आधारित एमडीएम मॉनीटरिंग सिस्टम की ट्रेनिंग गुरुवार से शुरू हो गयी, जो शनिवार तक चलेगी. ट्रेनिंग बलियापुर प्रखंड के शिक्षकों को डीएसइ कार्यालय में दी जा रही है. ट्रेनिंग में शिक्षक-शिक्षिकाओं को सिस्टम की पूरी जानकारी दी जा रही है. डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय ने बताया कि बलियापुर प्रखंड में 173 स्कूल […]
फोटो प्रतीकसंवाददाता. धनबादएसएमएस आधारित एमडीएम मॉनीटरिंग सिस्टम की ट्रेनिंग गुरुवार से शुरू हो गयी, जो शनिवार तक चलेगी. ट्रेनिंग बलियापुर प्रखंड के शिक्षकों को डीएसइ कार्यालय में दी जा रही है. ट्रेनिंग में शिक्षक-शिक्षिकाओं को सिस्टम की पूरी जानकारी दी जा रही है. डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय ने बताया कि बलियापुर प्रखंड में 173 स्कूल हैं एवं सभी स्कूल के दो-दो शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी. दोनों शिक्षकों का मोबाइल नंबर रजिस्टर रहेगा एवं उसके साथ संबंधित स्कूल के कुल शिक्षकों एवं बच्चों की संख्या फीड रहती है. शिक्षकों के केवल उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों की संख्या भेजनी होती है. इसके अलावा स्कूल में चावल या राशि आने की भी सूचना देनी है. इस तरह स्कूल से चावल या राशि की सूचना मिलते ही सिस्टम सरवर में वह स्वत: अंकित हो जाता है. इस तरह स्कूल के पास चावल या राशि कितनी बची है एवं जरूरत है, यह भी पता चलता रहता है.पदाधिकारी करेंगे निरीक्षण : स्कूल से एसएमएस आने के बाद संबंधित प्रखंड के पदाधिकारियों को कुछ स्कूलों के नाम एसएमएस से जाते हैं, जिनमें कुछ स्कूलों में जाकर रैंडमली जांच करनी होती है. इससे देखा जाता है कि भेजा गया एसएमएस सही है या नहीं. श्री पांडेय ने बताया कि फिलहाल बलियापुर में इसे लागू किया जा रहा है एवं धीरे-धीरे इसे सभी प्रखंड के स्कूलों में लागू कर दिया जायेगा.खबर दोबारा पढ़ी गयी है
