झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप

धनबाद. सरायढेला न्यू कार्मिक नगर निवासी शक्ति सिंह ने गुरुवार को एसपी से लिखित शिकायत की है. श्री सिंह ने बताया कि वह स्वयंसेवी संस्था चलाते हंै. इसके लिए वह एक कमरा किराये पर लिये हुए हैं और मकान मालिक को एडवांस रुपया भी दिया है. कुछ दिन पहले मकान मालिक ने सरायढेला थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 12:02 AM

धनबाद. सरायढेला न्यू कार्मिक नगर निवासी शक्ति सिंह ने गुरुवार को एसपी से लिखित शिकायत की है. श्री सिंह ने बताया कि वह स्वयंसेवी संस्था चलाते हंै. इसके लिए वह एक कमरा किराये पर लिये हुए हैं और मकान मालिक को एडवांस रुपया भी दिया है. कुछ दिन पहले मकान मालिक ने सरायढेला थाना में उन पर झूठा केस करा दिया. जब जानकारी लेने थाना पहुंचे तो जबरन घर खाली करने का दबाव बनाया गया. घर के एवज में दिया गया एडवांस भी नहीं लौटाया जा रहा है. दोनों तरफ से कोर्ट में मामला चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version