विवि का रीजनल सेंटर खोलने की पहल शुरू
डॉ डीके वर्मा ने किया एसएसएलएनटी प्राचार्य आवास का निरीक्षण धनबाद. धनबाद में विभावि का रीजनल सेंटर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के प्राचार्य आवास में ही खुलेगा. रीजनल सेंटर के लिए रिपोर्ट देने का प्रभार संभालने वाले पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने कुलपति के विशेष निर्देश पर आवास का निरीक्षण किया. देखा […]
डॉ डीके वर्मा ने किया एसएसएलएनटी प्राचार्य आवास का निरीक्षण धनबाद. धनबाद में विभावि का रीजनल सेंटर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के प्राचार्य आवास में ही खुलेगा. रीजनल सेंटर के लिए रिपोर्ट देने का प्रभार संभालने वाले पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने कुलपति के विशेष निर्देश पर आवास का निरीक्षण किया. देखा कि आवास की मरम्मत के लिए क्या -क्या करना है. आधारभूत संरचना विकसित करने की क्या-क्या संभावना है. निरीक्षण दौरान क्षतिग्रस्त भवन का दस एंगिल से फोटोग्राफी कर सीडी प्राचार्य को सौंपी गयी. इस बारे में जब एसएसएलएनटी की प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव ने बताया कि विवि के निर्देश पर प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने निरीक्षण के लिए भवन खोलने को कहा था. ऐसे में उन्हें भवन खोल कर दिखा दिया गया. आवास की भूमि एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की है, लेकिन उसमें बना आवास यूजीसी के फंड से 2004 में बना है.