धनबाद. जिले के शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2014 से वंचित हो सकते हैं. धनबाद जिले से अबतक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के आरडीडीइ के पास इसका प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. इधर आरडीडीइ ने प्रारंभिक एवं माध्यमिक दोनों के लिए हजारीबाग जिले के तीन शिक्षकों के नाम का प्रस्ताव भेजा गया है. इनमें दो शिक्षक प्रारंभिक विद्यालयों के हैं एवं एक शिक्षक माध्यमिक विद्यालय के हैं. इन शिक्षकों का चयन जिला स्तर पर हुआ था, जिनके नाम का प्रस्ताव अब राज्य स्तरीय समिति के पास भेजा गया है. प्रस्ताव के साथ संबंधित शिक्षकों के फोल्डर भी भेजे गये हैं. अपने प्रस्ताव में आरडीडीइ मोहन चांद मुकीम ने लिखा है कि अन्य डीइओ से प्रस्ताव नहीं मिले हैं, जिनसे फिर से प्रस्ताव मांगा जा रहा है. प्रस्ताव आने के बाद उसे राज्य भेजा जायेगा. इसकी प्रतिलिपि चतरा, रामगढ़, कोडरमा, धनबाद, गिरिडीह व बोकारो के डीइओ व डीएसइ को भेजा गया है.वंचित हो सकते हैं अन्य जिलेप्रस्ताव भेजने के पहले केवल हजारीबाग जिले से शिक्षकों के नाम आये थे, इसलिए केवल इसी जिले से प्रस्ताव भेजा गया. अब कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़ से भी शिक्षकों के नाम आये हैं, जिन्हें भी जल्द राज्य को भेजा जायेगा. इसी बीच अगर चयन केवल हजारीबाग जिले के शिक्षकों से हो जाता है तो बाकी जिलों के शिक्षक वंचित हो जायेंगे. मोहन चांद मुकीम, आरडीडीइ, हजारीबागफिलहाल पुरस्कार के चयन के लिए धनबाद से शिक्षकों के नाम का प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. अंतिम तिथि देखते हुए प्रस्ताव जल्द भेजा जायेगा. धर्म देव राय, डीइओ
राष्ट्रीय पुरस्कार से वंचित हो सकते हैं शिक्षक
धनबाद. जिले के शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2014 से वंचित हो सकते हैं. धनबाद जिले से अबतक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के आरडीडीइ के पास इसका प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. इधर आरडीडीइ ने प्रारंभिक एवं माध्यमिक दोनों के लिए हजारीबाग जिले के तीन शिक्षकों के नाम का प्रस्ताव भेजा गया है. इनमें दो शिक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement