जैप गेट के पास ट्रक ने बिजली पोल तोड़ा, तीन दर्जन से घरों में अंधेरा

गुस्साये लोगों ने रोड जाम किया, एसडीओ से की बकझक धनबाद. गोविंदपुर के जैप-3 गेट के सामने बुधवार की रात अज्ञात ट्रक के धक्के से बिजली का पोल ध्वस्त हो गया. इससे रात से ही करीब क्षेत्र के 45-50 घरों में बिजली गुल है. बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी दोपहर तक सुध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 2:02 AM

गुस्साये लोगों ने रोड जाम किया, एसडीओ से की बकझक धनबाद. गोविंदपुर के जैप-3 गेट के सामने बुधवार की रात अज्ञात ट्रक के धक्के से बिजली का पोल ध्वस्त हो गया. इससे रात से ही करीब क्षेत्र के 45-50 घरों में बिजली गुल है. बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी दोपहर तक सुध नहीं लेने से मुहल्ले के दर्जनों लोगों ने अपराह्न तीन बजे गोविंदपुर-बलियापुर मुख्य सड़क को बांस-बल्ली व पत्थर रख कर जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे बिजली एसडीओ सिद्धार्थ शर्मा से मुहल्ले के लोगों की गरमागरम बहस भी हुई. बाद में वार्ता में एसडीओ श्री शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को नया पोल लगाने का काम शुरू होगा. कल विद्युतापूर्ति बहाल कर दी जायेगी. इधर गोविंदपुर के कनीय अभियंता तपन सिकदर ने बताया कि लोहा का पोल होने के कारण तुरंत उपलब्ध नहीं हो सका लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए कुछ घरों में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गयी. कल नया पोल लगाकर पूरी तरह व्यवस्था ठीक कर दी जायेगी. एसडीओ श्री शर्मा ने भी बताया कि कल तक सभी जगह लाइन आ जायेगी. जो लोग आये थे वे नशे में थे.

Next Article

Exit mobile version