चासनाला में दो गुट भिड़े, तीन घायल
मोहलबनी: चासनाला इंदिरा चौक के समीप गुरुवार की रात दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. लाठी-डंडा व फरसा का भी प्रयोग हुआ. तीन युवक जख्मी हुए हैं. घटना के बाद शरारती तत्वों ने मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. सूचना मिलते ही पाथरडीह थानेदार विद्यासागर पासवान मौके पर पहुंचे व मारपीट कर रहे […]
मोहलबनी: चासनाला इंदिरा चौक के समीप गुरुवार की रात दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. लाठी-डंडा व फरसा का भी प्रयोग हुआ. तीन युवक जख्मी हुए हैं. घटना के बाद शरारती तत्वों ने मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. सूचना मिलते ही पाथरडीह थानेदार विद्यासागर पासवान मौके पर पहुंचे व मारपीट कर रहे युवकों को खदेड़ दिया.
सुदामडीह व जोड़ापोखर पुलिस भी मौके पर पहुंची और देर रात तक जमी हुई थी. दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. दीपक सिंह, डेविड सिंह, डब्लू खान, फैयाज खान, सद्दाम के जख्मी होने की बात कही जा रही है.
जानकारी के अनुसार इंदिरा चौक पर इस्कोकर्मी सुधीर सिंह के पुत्र व सहदुल खान के पुत्र फैयाज के बीच किसी बात को लेकर रात के नौ बजे गाली-गलौज होते-होते मारपीट होने लगी. मारपीट में बचाव करने आये इस्कोकर्मी वशिष्ट सिंह के पुत्र डेविड सिंह से भी भिड़ंत हो गयी. दूसरे पक्ष के सद्दाम व डब्ल्यू ने भी मामले में हस्तक्षेप किया. दोनों पक्ष के अभिभावक भी मौके पर पहुंचे, लेकिन मामला और बढ़ गया. पाथरडीह थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों पक्ष एक दूसरे पर जान मारने की नीयत से मारपीट करने व धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगा रहे थे. मारपीट करने वाले दोनों पक्ष कांग्रेसी ही हैं. डेविड सिंह नेतागिरी के सहारे थाना पर प्रभाव बनाने की कोशिश में है. मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के फैयाज के पिता सहदुल खान पाथरडीह थाना का करीबी है. मुहल्ले में इस्को आवास को कब्जा कर मनबढ़ू युवकों ने शराब का अड्डा बना रखा है.